03 April 2025

प्राइमरी स्कूलों में होगी बाल कविता प्रतियोगिता


लखनऊ। केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय के निर्देश पर प्रदेश के प्राइमरी स्कूलों में 22 अप्रैल तक बाल कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रविष्टि पोर्टल Website: https://www.mygov.in/ आवेदन करना होगा। बेहतर बालपन कविता प्रषित करने वाले बच्चों को केन्द्रीय शिक्षा मंत्रालय की ओर से प्रमाण पत्र एवं यथोचित नगद पुरस्कार दिया जाएगा।


ये भी पढ़ें - सर्विस बुक/ सेक्शन C / इनिशियल कैडर में *AT Primary* ✅

ये भी पढ़ें - सूची में दर्ज शिक्षकों का Initial cadre का विवरण उपलब्ध कराने सम्बन्ध में।

ये भी पढ़ें - अटैचमेंट पर रोक के बावजूद जिले मे अटैचमेंट जारी है