17 April 2025

सरकारी स्कूल में मास्टर का नमाज पढ़ते वीडियो वायरल

 

आंवला/भमोरा। आलमपुर जाफराबाद ब्लाक के एक गांव में प्राथमिक पाठशाला के प्रधानाध्यापक का स्कूल के कमरे में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में ग्रामीणों और छात्र-छात्राओं का कहना है कि हर दिन मास्टर स्कूल में ही नमाज पढ़ते हैं।



ग्राम प्रधान के पति सत्यपाल मौर्य ने बताया कि जानकारी नहीं है, पूछताछ करेंगे। वहीं आलमपुर जाफराबाद के बीईओ सतीश कुमार वर्मा ने बताया कि वह गुरुवार को जांच के लिए गांव जायेंगे और रिपोर्ट बनाकर बीएसए को भेजेंगे। वायरल वीडियो की पुष्टि updatemarts.com नहीं करता है।