लखनऊ। राष्ट्रीय आपदा प्रबन्ध प्राधिकरण द्वारा हीट-वेव को लेकर भेजी गई सलाह के तहत प्रदेश में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों के नाम एडवाइजरी जारी की है। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिह बघेल की ओर से सभी बीएसए के माध्यम से प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी स्कूलों के लिए भेजी गई एडवाइजरी भीषण गर्मी एवं लू से बचने के कई उपाय सुझाए गए हैं।
ये भी पढ़ें - हीट-वेव से बचाव हेतु बेसिक शिक्षा विभाग हेतु निर्गत एडवाइजरी व आवश्यक कार्यवाही कराये जाने के संबंध में
ये भी पढ़ें - कैंडल जलाकर दिवंगत शिक्षिकाओं को दी श्रद्धांजलि
एडवाइजरी में कहा गया है कि समस्त शैक्षिक संस्थानों में छाया एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाए। गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की समयावधि में परिवर्तन की जाए। यह भी कहा गया है कि गर्मी के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए की विद्यार्थियों से आउटडोर शारीरिक क्रियाकलापों को आयोजन न हो। इसके अलावा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जिले एवं ब्लॉक स्तर पर हीट-वेव को मॉनिटर की जाए,मोबाइल मैसेज अथवा वाट्सएप के माध्यम से चेतावनी जारी किए जाने की व्यवस्था की जाए।