नानपारा (बहराइच)। कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नानपारा व सीएचसी में बुधवार को खाद्य सुरक्षा विभाग ने छापा मारा। यहां छात्राओं व गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले भोजन का नमूना लिया गया। यह कार्रवाई डीएम के आदेश पर किया गया है।
कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, पीएचसी व सीएचसी पर एसडीएम नानपारा के साथ खाद्य सुरक्षा अधिकारी दोपहर में पहुंचे। वहां टीम ने पहले कस्तूरबा विद्यालय में बने भोजन का निरीक्षण कर उसका नमूना लिया। इसी के बाद टीम पीएचसी व सीएचसी पर गर्भवती महिलाओं को भर्ती होने के दौरान मिलने वाले भोजन की जांच के लिए पहुंची। यहां भी भोजन के साथ गर्भवती महिलाओं को दिए जाने वाले अन्य खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए।
एसडीएम लाल धर यादव ने बताया कि की
टीम ने दो कस्तूरबा विद्यालय से छह सैंपल लिए। इसमें से दो तैयार भोजन के और चार खाद्यान्न के सैंपल हैं। इसी के साथ ही बलहा के गुलाल पुरवा स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया गया। वहां बच्चों को नाश्ते में दलिया और दूध दिया गया था।
इसके साथ खाने में दाल, चावल, रोटी तथा आलू-परवल की सब्जी दी गई थी। वहां से टीम ने बने खाने का एक सैंपल और खाद्यान्न के दो सैंपल लिए। विकासखंड नवाबगंज के कस्तूरबा आवासीय विद्यालय बाबागंज में टीम ने तैयार भोजन का एक और दो खाद्यान्न का सैंपल लिया। इस मौके पर बाबागंज पीएचसी और चर्दा सीएचसी पर मौजूद डॉक्टर ने बताया कि केंद्र पर जनवरी से खाने की आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे वहां पर भोजन नहीं बना था।