अमरोहा। अब कॉन्वेंट स्कूलों की तरह ही परिषदीय विद्यालयों में भी हेल्प डेस्क स्थापित की जाएगी। इस डेस्क के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय में उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी दी जाएगी और साथ ही बच्चों की शैक्षिक प्रगति के बारे में भी बताया जाएगा। विभाग ने इसे प्रभावी रूप से लागू करने के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।
जिले में कुल 1264 परिषदीय विद्यालय चल रहे हैं, जहाँ बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। 1 अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो चुकी है। इसके साथ ही विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अब परिषदीय विद्यालयों को भी कॉन्वेंट स्कूलों की तरह आधुनिक बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसी क्रम में परिषदीय विद्यालयों में हेल्प डेस्क का गठन किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रत्येक तीसरे महीने शिक्षक-अभिभावक बैठक का आयोजन भी अनिवार्य होगा। इस बैठक में अभिभावकों को उनके बच्चों की शैक्षिक प्रगति से अवगत कराया जाएगा। हेल्प डेस्क के माध्यम से अभिभावकों को विद्यालय में मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं की जानकारी आसानी से प्राप्त हो सकेगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) डॉ. मोनिका ने बताया कि शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं। बच्चों के बौद्धिक विकास में अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से इस पहल की शुरुआत की गई है।