प्रयागराज। प्रदेश के अशासकीय व राजकीय विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए एक समान नियमावली लागू होने के बाद भी नई भर्ती के विज्ञापन का कोई अता-पता नहीं, जबकि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) को नई भर्ती के लिए अधियाचन भी मिल चुका है और उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अधियाचन मिलने का इंतजार है।
राजकीय विद्यालयों में एलटी ग्रेड शिक्षक व प्रवक्ता भर्ती की जिम्मेदारी उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के पास है और अशासकीय माध्यमिक विद्यालयों में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) व प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग के जिम्मे है। अर्हता के विवाद के विद्यालयों में
यूपीपीएससी को मिल चुका है एलटी ग्रेड व प्रवक्ता भर्ती के लिए रिक्त पदों का अधियाचन
प्रदेश
कसेवा आयोग
काफी समय से नई भर्ती नहीं हुई है।
दरअसल, राजकीय व अशासकीय विद्यालयों में पाठ्यक्रम एक समान हैं, लेकिन शिक्षक भर्ती की अर्हता में भिन्नता के कारण अक्सर विवाद बना रहता था। इसी विवाद को दूर करने के लिए नई नियमावली तैयार की गई और दोनों प्रकार के विद्यालयों में सहायक अध्यापक व प्रवक्ता भर्ती के लिए एक समान नियमावली लागू कर दी गई। एक समान नियमावली से अब
अर्हता संबंधी विवादों पर विराम लग चुका है और नई भर्ती के रास्ते खुल चुके हैं। माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से नई भर्ती के लिए यूपीपीएससी को एलटी ग्रेड व प्रवक्ता के 8,905 रिक्त पदों का अधियाचन भेजा जा चुका है। एलटी ग्रेड शिक्षक के कुल 7,258 पदों में से 4,785 पद पुरुष वर्ग एवं 2,473 पद महिला वर्ग के हैं। वहीं, प्रवक्ता के 1,647 पदों में पुरुष वर्ग के 817 व महिला वर्ग के
830 पद हैं।
दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग को अशासकीय विद्यालयों में टीजीटी-पीजीटी की नई भर्ती के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग से अधियाचन मिलने का इंतजार है। इसके लिए आयोग व विभाग के अफसरों के बीच तीन बार बैठकें हो चुकी हैं। अधियाचन न मिलने पर आयोग की ओर से शासन को पत्र भेजकर स्थिति से अवगत कराया जा चुका है।
दो बार टल चुकी है टीजीटी की पुरानी भर्ती परीक्षा
अशासकीय विद्यालयों में टीजीटी व पीजीटी की नई भर्ती का अता-पता नहीं और तीन साल पुरानी टीजीटी भर्ती परीक्षा दो बार टल चुकी है। इस भर्ती के लिए अगस्त-2022 में आवेदन प्रक्रिया पूरी हुई थी। इसके बाद चार व पांच अप्रैल 2025 को लिखित परीक्षा प्रस्तावित की गई, लेकिन बाद में इसे स्थगित करते हुए नई तिथि 14 व 15 मई प्रस्तावित की गई। दूसरी बार भी परीक्षा टल दी गई और अब 21 व 22 जुलाई को प्रस्तावित की गई है। टीजीटी के 3539 पदों पर भर्ती के लिए 8.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।