05 May 2025

अश्लील वीडियो मामले में प्रधानाध्यापक निलंबित, जांच बीईओ सासनी को सौंपी

 हाथरस, अश्लील वीडियो वायरल होने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी ने ब्लॉक सासनी के प्राथमिक विद्यालय खेड़िया के प्रधानाध्यापक को निलंबित कर दिया है। अमर उजाला ने इस खबर को 25 अप्रैल के अंक में प्रकाशित किया था, जिसका संज्ञान लेते हुए डीएम ने बीएसए को जांच के आदेश दिए थे। 




जारी आदेश में बीएसए स्वाति भारती ने कहा है कि 29 अप्रैल को मामले की जांच आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश खंड शिक्षा अधिकारी सासनी को दिए गए थे। प्रधानाध्यापक पर बच्चे को घर ले जाकर उसके साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा है। बीईओ ने जो जांच आख्या प्रस्तुत की, उसके अनुसार आरोपी प्रधानाध्यापक बच्चों को प्राइवेट ट्यूशन पढ़ाने का कार्य करता है। छात्र ने अपने लिखित कथन में स्वयं स्वीकार किया है कि वह आराेपी प्रधानाध्यापक से ट्यूशन पढ़ता था। आरोपी प्रधानाध्यापक ने उसे घर पर रोक लिया था।


छात्र ने अपने कथन में यह भी स्वीकार किया है कि वीडियो 10-15 दिन पुराना है। उसने अन्य बच्चों के साथ मिलकर वीडियो बनाकर प्रधानाध्यापक को भेज दिया था। बीएसए ने प्रथमदृष्टया दोषी पाए जाने पर प्राथमिक विद्यालय खेड़िया फिरोजपुर के प्रधानाध्यापक दयाशंकर को निलंबित कर दिया है। उन्हें निलंबन अवधि में बीआरसी सासनी से संबद्ध किया गया है। मामले की जांच बीईओ सासनी को सौंपी गई है।