05 May 2025

पुरानी पेंशन के लिए राष्ट्रीय स्तर पर होगा आंदोलन : राजवोंगसी

 

लखनऊ। ऑल इंडिया फेडरेशन डिप्लोमा इंजीनियर्स, नई दिल्ली के राष्ट्रीय महासचिव एमएम राजवोंगसी ने कहा कि फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली समेत कई मांगों को केंद्र सरकार के सामने प्रमुखता से रख रही है। वे लखनऊ में डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, लोक निर्माण विभाग के कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।



उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा घोषित आठवें वेतन आयोग के सामने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के लिए विशेषज्ञ समिति का गठन कर लिया गया है। फेडरेशन इस प्रतिवेदन में पूरे देश के डिप्लोमा इंजीनियर्स के संवर्गीय वेतन संरचना का मसौदा आठवें वेतन आयोग के सामने प्रस्तुत

करेगा। उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन बहाली के लिए फेडरेशन लगातार बैठक कर रहा है। इनमें अब तक निकले निष्कर्ष के आधार पर एक राष्ट्रीय स्तर के आंदोलन की रूपरेखा बनाई जा रही है।


डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ, पीडब्ल्यूडी के अध्यक्ष एनडी द्विवेदी ने कहा कि फेडरेशन पुरानी पेंशन बहाली और आठवें वेतन आयोग में डिप्लोमा इंजीनियर्स का वेतनमान 4800 ग्रेड पे रखे जाने के लिए संघर्ष करेगा। बैठक की अध्यक्षता डिप्लोमा इंजीनियर्स लोक निर्माण के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रवण कुमार और संचालन राजर्षि त्रिपाठी ने किया। बैठक में एचएन मिश्रा भी मौजूद रहे