05 May 2025

छात्रा से छेड़खानी के मामले में साक्ष्य मिटाने में स्कूल के प्रबंधक और प्रिंसिपल बंदी

 

कुंडा (प्रतापगढ़)। छात्रा से छेड़खानी के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए स्कूल प्रबंधक, प्रिंसिपल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। दोनों पर साक्ष्य मिटाने, पीड़ित छात्रा का वीडियो वायरल करने का आरोप है।



कुंडा नगर के क्रिसेन्ट मॉडल स्कूल में पढ़ने वाली एलकेजी की छात्रा से एक मई को वैन चालक के छेड़खानी की थी। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शनिवार को जेल भेज दिया था। स्कूल के बाहर हुए बवाल के दौरान प्रबंधक, प्रिंसिपल पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई थी। पीड़िता के पिता ने दोनों के खिलाफ तहरीर भी दी थी। पुलिस ने वैन चालक पर दर्ज मुकदमे में स्कूल प्रबंधक मो. असद, प्रिंसिपल जफर सिद्दाकी को आरोपी बना दिया। इंस्पेक्टर क्राइम संजयसिंहनेदोनों को गिरफ्तार कर लिया। दोनों पर घटना का साक्ष्य मिटाने, पीड़ित छात्रा का वीडियो वायरल करने का भी आरोप है। कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों को जेल भेजा। कोतवाल सत्येन्द्र सिंह का कहना है कि प्रबंधक, प्रिंसिपल पर घटना का साक्ष्य मिटाने, पीड़िता का वीडियो वायरल करने का आरोप है। वांछित होने पर गिरफ्तारी की गई।


कोतवाल और हलका एसआई निलंबित


स्कूल की छात्रा से छेड़खानी को लेकर कुंडा में हंगामे को लेकर कोतवाल सत्येंद्र सिंह और हलका एसआई रोहित सिंह को एसपी डॉ. अनिल कुमार ने निलंबित कर दिया है। एसपी ने बताया कि मामले में लापरवाही के चलते दोनों को निलंबित किया गया है।



सीएम ने लिया संज्ञान

लखनऊ। मुख्यमंत्री ने जनता दर्शन में प्रतापगढ़ के कुंडा में विगत दिनों हुई घटना का संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इस घटना के आरोपियों को बख्शेंगे नहीं। दो महिलाओं ने पुलिस से संबंधित शिकायत की, जिस पर कार्रवाई के निर्देश दिए।