06 July 2025

परिषदीय स्कूल में कबड्डी खेल रहे 8वीं क्लास के 14 वर्षीय छात्र की मौत

 

झांसी: जिले में 8वीं के छात्र की प्राइमरी स्कूल में शनिवार को कबड्डी खेलने के दौरान मौत हो गई. कबड्डी कबड्डी बोलते हुए छात्र अचानक बेहोश होकर जमीन पर गिर गया. स्कूल के प्रधानाचार्य उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे.







हालत गंभीर होने के कारण उसको मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. परिजन एम्बुलेंस से छात्र को झांक मेडिकल लेकर पहुंचे. वहां डॉक्टर ने उसको मृत घोषित कर दिया. छात्र के माता पिता मजदूरी करते हैं.





समथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय के छात्र की मौत: झांसी के समथर थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय में कबड्डी खेलते-खेलते छात्र की मौत हो गई. समथर निवासी राजेश अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करते हैं. उनका 14 साल का बेटा अरुण समथर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में 8वीं क्लास का छात्र था.




शनिवार को सभी सरकारी विद्यालयों में आधे दिन पढ़ाई के बाद खेलों का आयोजन किया जाता है. दोपहर लगभग साढ़े 12 बजे के करीब विद्यालय में कबड्डी का आयोजन शुरू हुआ. इसमें 8 वीं क्लास के सभी बच्चे भी शामिल हुए.




विरोधी टीम के पाले में जाकर हुआ बेहोश: इसी दौरान अरुण कबड्डी-कबड्डी बोलते हुए विरोधी टीम के पाले में पहुंचा, तो वह अचानक मुंह के बाल जमीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा. अरुण को बेसुध देख सभी शिक्षकों और छात्रों के होश उड़ गए. विद्यालय के प्रधानाचार्य बेहोश अरुण को बाइक से नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे और अरुण के परिजनों को सूचना दी.





सूचना मिलने पर मां और बुआ अस्पताल पहुंचीं: पिता मजदूरी करने गया था. सूचना मिलने पर अरुण की मां और पास में रहने वाली उसकी बुआ अस्पताल पहुंची. अरुण की बुआ रजनी ने बताया कि दोपहर 1 बजे उनको भतीजे अरुण की तबियत खराब होने की सूचना मिली, तो वह अस्पताल पहुंची.




छात्र का ब्लड प्रेशर लो हो गया था: वहां डॉक्टर ने अरुण को झांसी मेडिकल कॉलेज भेज दिया. लेकिन मेडिकल लेकर पहुंचे, तो डॉक्टर ने रस्ते में ही अरुण की मौत होना बताया. वहीं समथर थाना प्रभारी योगेंद्र सिंह ने बताया कि दोपहर उनको छात्र का ब्लड प्रेशर लो होने पर बेहोश होने की सूचना मिली थी.





अस्पताल से पता लगा कि छात्र की हालत गंभीर होने पर उसे झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है. परिजनों की तरफ से कोई भी तहरीर या जानकारी नहीं मिली है.