06 July 2025

यूपी में मानसून सुस्त, कई जिले तपेंगे

 

यूपी में सक्रिय मानसून की रफ्तार सुस्त पड़ गई है। मानसून ट्रफ लाइन यानी मुख्य धारा मध्य प्रदेश की ओर खिसक गई है। यह स्थिति एक सप्ताह रह सकती है।



मौसम विभाग के अनुसार आने वाले समय में प्रदेश के मध्य हिस्सों में छिटपुट बारिश होगी। पूर्वी और पश्चिमी यूपी के कुछ जिलों में बारिश ठीक होगी। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ, सीतापुर, हरदोई समेत मध्य के ज्यादातर जिलों में बादलों की आवाजाही के बीच धूप निकलने का समय बढ़ेगा। ऐसे में तापमान-गर्मी में वृद्धि की संभावना है। प्रादेशिक मौसम मुख्यालय के ताजा आंकड़ों के विश्लेषण के अनुसार, एक सप्ताह तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में औसत से कम बारिश का अनुमान है। निदेशक मनीष आर रानाल्कर के अनुसार जुलाई की अभी शुरुआत है। पूर्व में डेटा विश्लेषण के आधार पर जो पूर्वानुमान था, उसके अनुसार एक सप्ताह बाद हालात बदलेंगे। बारिश का दायरा बढ़ेगा। बीते 24 घंटों के दौरान कानपुर शहर में 25.4 मिमी, प्रयागराज में 31.7 मिमी वर्षा हुई। पूर्वी यूपी के गाजीपुर में मध्यम से अधिक 62.2 मिलीमीटर वर्षा हुई। राजधानी लखनऊ में भी छिटपुट बारिश हुई है।