17 August 2025

जिला के 100 शिक्षकों का सम्मान 7 सितंबर को



प्रयागराज। असासकीय स्ववित्तपोषित विद्यालय महासंघ उप्र के बैनर तले डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन श्रेष्ठ शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 7 सितंबर को नैनी के बीएनबी इंटरनेशनल स्कूल में किया जाएगा। इसमें जिले के स्ववित्तपोषित विद्यालयों से जुड़े 100 शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा।



कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे विधायक बाबू लाल तिवारी। विशिष्ट अतिथियों में बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय के डीन डाॅ. पृथ्वी चंद्र त्रिवेदी तथा शिक्षक नेता डाॅ. राजेश यादव शामिल होंगे। अध्यक्षता महासंघ के जिला अध्यक्ष अमित सिंह राणा करेंगे। 


बैठक में महासंघ की जिला कार्यकारिणी का पुनर्गठन भी किया गया। शिक्षक नेता अमित सिंह राणा को नया जिला अध्यक्ष चुना गया है। महासंघ की बैठक सिविल लाइंस स्थित यूजी ऑफिस में सम्पन्न हुई।


निर्देशक आर्यन विश्वकर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, पीयूष सिंह और अन्य शिक्षा अधिकारी भी शामिल रहेंगे।