अजीतमल। एक छात्रा ने शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। कोतवाली के गांव सेनगपुट्ठा निवासी शिवकुमार शर्मा ऑटो चालक हैं।
बताया कि उसकी बेटी कामिनी गांव स्थित परिषदीय विद्यालय में कक्षा चार की छात्रा है। आठ अगस्त को छुट्टी के बाद घर पहुंची बेटी ने स्कूल में शिक्षक पर मारपीट का आरोप लगाया। उधर, बेटी की हालत बिगड़ने पर परिजन उसे सीएचसी ले गए। वहां से रेफर होने पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए।
परिजनों ने शिक्षक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। खंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार ने बताया कि जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी। कोतवाल ललितेश नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।