लखनऊ। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से मांग की है कि शिक्षक सेवा नियमावली में संशोधन कर शिक्षामित्रों को फिर से शिक्षक पद पर समायोजित किया जाए। संगठन का कहना है कि ऐसा होने पर ही 25 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में अपनी सेवाएं दे रहे शिक्षामित्रों और उनके स्वजनों का जीवन सामान्य तरीके से चल सकता है।
संगठन की वार्षिक कार्यकारिणी बैठक में प्रदेश अध्यक्ष अतुल यादव ने कहा कि महज 10,000 रुपये मानदेय में किसी भी परिवार का भरण-पोषण संभव नहीं है। जल्द फैसला आवश्यक है।