प्रयागराज। मंडल में प्रयागराज और प्रतापगढ़ के 12 कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों की सूरत बदलने के लिए प्रदेश सरकार ने दो करोड़ 57 लाख 37 हजार रुपये की राशि स्वीकृत कर दी है। जिसमें से 70 फीसदी राशि एक करोड़ 80 लाख 15 हजार 200 रुपये जारी भी कर दी गई है। इन 12 विद्यालयों में मरम्मत का कार्य कराया जाएगा।
राज्य परियोजना निदेशक कंचन वर्मा की ओर से प्रतापगढ़ के आठ
विद्यालयों के लिए राशि जारी की गई है। जिसमें बाबागंज कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए 22 लाख 53 हजार में से 15 लाख 77 हजार 100 रुपये, मंगरौरा विद्यालय के लिए छह लाख 28 हजार में से चार लाख 39 हजार 600 रुपये, बिहार विद्यालय के लिए 15 लाख 77 हजार में से 11 लाख 3900 रुपये, कालाकांकर विद्यालय के लिए 34 लाख 97 हजार में 24 लाख 47 हजार 900 रुपये, शिवगढ़ विद्यालय के लिए 19 लाख 65 हजार में से 13 लाख 75 हजार 500 रुपये,
कुंडा विद्यालय के लिए 20 लाख 99 हजार में से 14 लाख 69 हजार 300 रुपये, आसपुर देवसरा विद्यालय के लिए सात लाख चार हजार में से चार लाख 92 हजार 800 रुपये, पट्टी विद्यालय के लिए 29 लाख 56 हजार में से 20 लाख 69 हजार 200 रुपये जारी कर दिए हैं।
वहीं प्रयागराज के कोरांव कस्तूरबा गांधी विद्यालय के लिए 25 लाख 18 हजार रुपये में से 18 लाख 62 हजार 600 रुपये, फूलपुर विद्यालय के लिए 25 लाख 18 हजार
में से 19 लाख 67 हजार 700 रुपये, धनुपुर विद्यालय के लिए 28 लाख 11 हजार में से 19 लाख 67 हजार 700 रुपये और हंडिया विद्यालय के लिए 22 लाख 11 हजार में से 15 लाख 47 हजार रुपये की राशि जारी कर दी है।
इसका पत्र जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा व सीडीओ हर्षिका सिंह को भी जारी कर दिया गया है। डीपीआरओ रवि शंकर द्विवेदी ने बताया कि राशि आवंटन के बाद काम तेजी के साथ कराया जाएगा।