20 August 2025

बीईओ को दी रिश्वत निलंबित शिक्षक ने वापस मांगी, ऑडियो वायरल!

 

*बीईओ को दी रिश्वत निलंबित शिक्षक ने वापस मांगी, ऑडियो वायरल!*

.


#हरदोई: बेसिक शिक्षा में भ्रष्टाचार को लेकर कई सालों से चर्चा में रहीं खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम एक बार फिर चर्चा में आ गई हैं, एक शिक्षक और उनके बीच हुई वार्ता का ऑडियो सामने आया है, जिसमें शिक्षक द्वारा रिश्वत के पैसे वापस लेने के लिए फोन किया गया था। 26 सेकेण्ड के वायरल ऑडियो ने हरदोई के बेसिक शिक्षा में व्याप्त भ्रष्टाचार को एक बार फिर बेनक़ाब कर दिया है। इससे स्पष्ट है कि शिक्षकों का विभाग के अधिकारी कार्यवाही व जांच के नाम पर शोषण करते हैं, किंतु लाख शिकायतों के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं होती। 


#सुरसा ब्लॉक में 05 वर्ष से तैनात खंड शिक्षा अधिकारी सीमा गौतम की अब तक कई शिकायतें हुईं, जिनमें भ्रष्टाचार के न केवल आरोप ही लगे बल्कि जाँच में दोषी भी साबित हुईं, किंतु जाँच रिपोर्ट व शिकायतें ठंडे बस्ते में चली गईं! सूत्रों की मानें तो विभागीय अधिकारियों ने उन पर कार्यवाही तो दूर ब्लॉक बदलने तक की जहमत नहीं उठाई। यही कारण है कि न केवल सुरसा ब्लॉक ही बल्कि जिस भी मामले की शिकायत बीईओ सीमा गौतम को दी जाती है, वे उन्हें अपनी कमाई का जरिया बना लेती हैं। 


वायरल ऑडियो हरियावां ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय ककराला के निलंबित शिक्षक मुनेन्द्र कुमार और बीईओ सीमा गौतम के बीच हुई फोन कॉल का है। आरोप है कि उक्त शिक्षक से जाँच अधिकारी बीईओ सीमा गौतम ने 50 हजार घूस मांगी थी, जिसमें उक्त शिक्षक ने 10 हजार रुपये दे दिए थे, बावजूद इसके जाँच रिपोर्ट नहीं लगाई, जबकि जाँच अधिकारी भी बदल दिया गया तो शिक्षक ने बीईओ को फोन कर अपने पैसे वापस मांगे जिसका ऑडियो वायरल हो गया। इस सम्बंध में जब द टेलीकास्ट ने बीईओ सीमा गौतम को 09:29AM पर फोन कर उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की। जिसके बाद बीएसए वीपी सिंह को 09:30AM पर फोन किया गया तो उन्होंने ने भी फोन कॉल रिसीव नहीं की।