20 August 2025

सेवानिवृत्त होने के बाद छलका महिला शिक्षामित्र का दर्द

 कैसरगंज (वहराइच):

प्राथमिक विद्यालय कुन्नासिंहपुरवा में कार्यरत रहीं शिक्षामित्र मिथिलेश कुमारी को सेवानिवृत्त होने पर मंगलवार को शिक्षक संकुल बैठक में उन्हें विदाई दी गई। उन्होंने लगभग 21 वर्षों तक नौनिहालों की शिक्षा, संस्कार और भविष्य निर्माण में अपना जीवन समर्पित किया।



विदाई के दौरान उन्होने कहा कि सीमित मानदेय और अस्थायी दर्जे के बावजूद उन्होंने कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और नैतिक मूल्यों को बच्चों तक पहुंचाने में कोई कमी नहीं छोड़ी, लेकिन उनकी विदाई एक कटु सच्चाई को भी उजागर करती है। दो दशक से अधिक सेवा देने वाले शिक्षामित्रों को न बढ़ती महंगाई में सम्मानजनक मानदेय मिला और न ही सुरक्षित भविष्य की गारंटी।


शिक्षामित्र मानसिक, सामाजिक और आर्थिक संघर्ष झेल रहा है। कहा कि ऐसी नौकरी किसी को न मिले, जिसमें 21 वर्षों की निष्ठा और सेवा का प्रतिफल केवल विदाई बनकर रह जाए। इस मौके पर संकुल प्रभारी हरिशंकर पांडेय, लोकेश कुमार, मीनाक्षी पाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे।


सेवानिवृत्त होमगार्डों को किया सम्मानित जरवल रोडः जरवल कंपनी के होमगार्ड जवान राजेंद्र सिंह व कृपा राम यादव सेवानिवृत हो गए। होमगार्ड संगठन ने विदाई समारोह आयोजित कर होमगाडौं को फूलों की माला पहनाकर व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। राम चरित मानस भेंट किया। ओम प्रकाश, कंपनी कमांडर सुनील वर्मा, सलमान अहमद, सीताराम मौर्य आदि रहे।