10 August 2025

नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 13 अगस्त तक

 नवोदय विद्यालय में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन 13 अगस्त तक

जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के शैक्षणिक सत्र 2026-27 में छठी कक्षा में प्रवेश के लिए लिखित परीक्षा 13 दिसंबर 2025 (शनिवार) को सुबह 11:30 बजे विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए पात्र विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब पात्र विद्यार्थी वेबसाइट नवोदयाडॉट जीओवीडॉट इन पर 13 अगस्त तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी के प्राचार्य विक्रम कुमार ने बताया कि शैक्षणिक सत्र

2025-26 के दौरान हमीरपुर जिले के किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान में पांचवीं कक्षा में अध्ययनरत विद्यार्थी जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। यदि विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए किसी भी प्रकार की कोई समस्या आ रही है, तो उनकी सुविधा के लिए विद्यालय में हेल्प डेस्क की व्यवस्था क्क्की गई है। अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 8219482550 और 8954039120 पर संपर्क किया जा सकता है। किसी भी कार्य दिवस को नवोदय विद्यालय में आकर भी ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।