10 August 2025

पड़ोसी राज्य में 3000 प्लस हुआ रसोइया मानदेय, क्या अपने यहाँ भी बढ़ेगा?

 

बिहार रसोइया मानदेय बृद्धि।


मध्याहन भोजन योजना (पी०एम०पोषण) में कार्यरत रसोईया -सह- सहायक को राज्य भत्ता के रूप में राज्य सरकार द्वारा पूर्व से दी जा रही 650/- रु० प्रतिमाह की राशि में 1,650/- रू० प्रतिमाह की अतिरिक्त वृद्धि करते हुए राज्य भत्ता की राशि 2,300/- रू0 करने के पश्चात दिनांक 1 अगस्त 2025 से कुल मानदेय 3,300/- रू० प्रतिमाह की दर से भुगतान के संबंध में।