16 September 2025

दरोगा एवं समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आए 15.75 लाख आवेदन


 दरोगा एवं समकक्ष पदों पर भर्ती के लिए आए 15.75 लाख आवेदन


लखनऊ। प्रदेश में उप निरीक्षक (दरोगा), नागरिक पुलिस एवं समकक्ष पदों पर सीधी भर्ती के लिए 1575760 ऑनलाइन आवेदन आए हैं। सोमवार को अभ्यर्थियों के आवेदन शुल्क जमा करने और आवेदनपत्र में दी गई जानकारियों की संशोधित करने की समय सीमा समाप्त हो गई।


उप पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा लिखित परीक्षा के आयोजन के बारे में चार सप्ताह पहले अभ्यर्थियों को जानकारी दे जाएगी। भर्ती की परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि सोमवार को आवेदन सूचक के अनुसार कुल आवेदन शुल्क का भुगतान कर चुके अभ्यर्थियों की संख्या 1575760 है। रविवार तक 3499 अभ्यर्थियों ने अपने आवेदन शुल्क जमा कर दिए।


लिखित परीक्षा के आयोजन के बारे में चार हफ्ते पहले जानकारी देगा बोर्ड


महिलाओं के चार लाख से अधिक आवेदन


दरोगा और समकक्ष पदों पर भर्ती होने के लिए महिलाओं ने भी खासी रुचि दिखाई है। भर्ती के लिए 1166386 पुरुषों और 409374 महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है। प्रोन्नति बोर्ड द्वारा 4543 ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। महिला अभ्यर्थियों में सबसे अधिक आवेदन लखनऊ से 4242, गोरखपुर से 2424, वाराणसी से 135, कन्नौज से 60, मुरादाबाद से 45 और सोनभद्र से 24 आए हैं। महिलाओं के लिए इस भर्ती में 20 प्रतिशत पद आरक्षित हैं।