16 September 2025

उम्मीद! शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय जल्द होगी बढ़ोत्तरी, जानिए अब किनता होगा नया मानदेय प्रतिमाह, देखें

 

शिक्षामित्र का मानदेय 25000 और अनुदेशक का 22000 होने जा रहा है।

उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षामित्रों को 25,000 रुपये और अनुदेशकों को 22,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय देने के प्रस्ताव पर विचार कर रही है, जिस पर कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही इसे लागू कर दिया जाएगा, साथ ही अब हर 3 साल में वेतन वृद्धि का लाभ भी मिलेगा.  



प्रस्तावित मानदेय: शिक्षामित्रों के मानदेय में वृद्धि कर इसे 25,000 रुपये प्रतिमाह और अनुदेशकों के मानदेय को बढ़ाकर 22,000 रुपये प्रतिमाह करने का प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है. 

वर्तमान मानदेय: वर्तमान में, उत्तर प्रदेश में शिक्षामित्रों को 10,000 रुपये और अनुदेशकों को 9,000 रुपये प्रतिमाह मानदेय मिलता है. 

वेतन वृद्धि की सुविधा: सरकार द्वारा इस प्रस्ताव पर कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही, शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को हर 3 साल पर वेतन वृद्धि का भी लाभ मिलेगा. 

प्रक्रिया: उच्च स्तर पर सहमति बनने के बाद इस प्रस्ताव को कैबिनेट में मंजूरी के लिए भेजा जाएगा, जिसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा. 

अन्य राज्यों का अध्ययन: सरकार द्वारा अन्य राज्यों में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को दिए जा रहे मानदेय का अध्ययन भी किया गया है, ताकि अनुकूल निर्णय लिया जा सके.