लखनऊ। इस सप्ताह प्रदेश में कई जगह भारी बारिश के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार पूर्वांचल समेत कई जिलों में मंगलवार के मध्य से भारी बारिश की संभावना है। यह सिलसिला चार-पांच दिन तक चलने की संभावना है। सोमवार को भी कई जगहों में अच्छी बारिश हुई। इससे तापमान में पांच से छह डिग्री की गिरावट दर्ज की गई। राजधानी समेत सोमवार को कुंभा कॉलोनी के बौछार 35.9 डिग्री सेल्सियस से घटकर लगभग 30.4 डिग्री सेल्सियस तक आ गया।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दो दिन तक कहीं-कहीं बारिश हो सकती है, जबकि पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में चार दिन तक मध्य से भारी बारिश होनी की संभावना है।