12 September 2025

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: ऑनलाइन आवेदन 15 सितम्बर से

 उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू: ऑनलाइन आवेदन 15 सितम्बर से

उत्तर प्रदेश सैनिक स्कूल, लखनऊ तथा गोरखपुर में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए ऑनलाइन प्रवेश आवेदन प्रक्रिया 15 सितम्बर 2025 से प्रारंभ हो रही है। यह दोनों स्कूल राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) में अधिकाधिक चयन हेतु छात्रों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए हैं।


ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 20 अक्टूबर 2025 तक है।


देर से शुल्क सहित आवेदन: 21 से 31 अक्टूबर 2025 तक स्वीकार किए जाएंगे।


प्रवेश हेतु कक्षा:


लखनऊ: कक्षा 6 (केवल बालक), कक्षा 9 (बालक एवं बालिका)।


गोरखपुर: कक्षा 6 एवं कक्षा 9 (बालक एवं बालिका)।


प्रवेश दिशा-निर्देश एवं आवेदन पत्र: विद्यालय की वेबसाइट www.upsainikschool.org पर उपलब्ध हैं।


नोट: आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे; डाक व अन्य किसी माध्यम से प्राप्त आवेदन मान्य नहीं हैं। अधिक जानकारी के लिए विद्यालय की वेबसाइट विजिट करें