12 September 2025

शिक्षकों को कैशलेस इलाज सुविधा जल्द



लखनऊ। प्रदेश में 10 लाख शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा दिलाने के लिए बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयारियों में जुट गया है। प्रस्ताव तैयार करने के लिए विभाग के उच्चाधिकारियों की बैठक हुई और निर्णय लिया गया कि जल्द प्रस्ताव शासन को भेजा जाए। जिससे शिक्षक दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा को अमली जामा पहनाया जा सके।




परिषदीय प्राथमिक स्कूलों, उच्च प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक व रसोईया के साथ-साथ एडेड माध्यमिक स्कूलों के शिक्षकों को कैशलेस इलाज की सुविधा सरकारी व निजी अस्पतालों में दी जाएगी।