लखनऊ,। गुडंबा स्थित निजी स्कूल में मैनेजर ने शिक्षिका से बच्चों को मारने के लिए मना किया। इस पर शिक्षिका ने अपने परिचितों के साथ मिलकर उनको ही पीट दिया। पीड़ित की तहरीर पर गुडंबा पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है।
इंदिरानगर के साईं धाम कॉलोनी निवासी उमेश चन्द्र तिवारी के मुताबिक वह गुडंबा के बरखुरदारपुर में चॅाक एंड डस्टर नाम से विद्यालय चलाते हैं। उमेश चन्द्र का आरोप है कि शिक्षिका आस्था गौतम एक वर्ष से विद्यालय में बच्चों को पढ़ा रही थीं। आस्था गौतम बच्चों की अक्सर पिटाई कर देती थीं। जिसको लेकर वह पहले भी कई बार मना कर चुके थे। बुधवार को आस्था ने फिर बच्चों की पिटाई कर दी। इसपर उन्होंने बच्चों को मारने से मना कर शिक्षक आस्था को किसी और जगह जाकर नौकरी करने के लिए कहा। इस पर आस्था ने अपनी परिचित लक्ष्मी देवी, सुयश, रवि यादव और विपिन यादव के साथ मिलकर लाठी- डंडे से उनकी पिटाई कर दी।