12 September 2025

अवैध समायोजन पर सुनवाई 16 सितम्बर को: हाईकोर्ट में सूचीबद्ध याचिका✍️ हिमांशु राणा

 अवैध समायोजन 


तारीख: 16/09/2025

बेंच: न्यायाधीश राजन रॉय एवं प्रशांत कुमार

आइटम नंबर: 3003


सूचित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जुलाई – अगस्त 2025 में किए गए समायोजन के विरुद्ध हमारी याचिका सूचीबद्ध हो गई है।

मंगलवार को 4 फ्रेश केस के बाद हमारा केस तीसरे नंबर पर सुनवाई हेतु लगेगा।


यह याचिका केवल सरकार द्वारा नियमों की अनदेखी कर किए गए समायोजन के खिलाफ दायर की गई है। 


#राणा