लखनऊ। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ के नेतृत्व में गुरुवार को शिक्षकों ने टीईटी की अनिवार्यता के खिलाफ कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इस सम्बंध में प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन डीएम के प्रतिनिधि को दिया। वहीं विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन ने टीईटी की अनिवार्यता खत्म किये जाने को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री व प्रमुख सचिव स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता दिल्ली को पत्र भेजे है। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष संतोष तिवारी ने बताया कि पत्र अभियान का गुरुवार को आगाज हुआ।