, लखनऊ: जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों को माडल के रूप में विकसित करने के लिए समाज कल्याण विभाग नवाचारों पर ध्यान केंद्रित कर रहा है। नवाचार प्रोत्साहन योजना लागू कर विद्यालयों के अच्छे सुझावों को अमल में लाने के लिए पांच लाख रुपये का बजट दिया जा रहा है।
इसके तहत आगरा के विद्यालय में शुरू किए गए इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स के बेहतर परिणाम मिलने के बाद उसे प्रदेश अन्य विद्यालयों में भी अपनाया जाएगा। समाज कल्याण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार असीम अरुण ने बताया कि आगरा में एक शिक्षिका की पहल पर यह नवाचार हुआ है। इसे अन्य विद्यालयों को भी अपनाने के लिए कहा गया है। साथ ही इसी तरह के अन्य बेहतर सुझावों को भी संबंधित विद्यालयों में प्रयोग के तौर पर आजमाया जाएगा और सही परिणाम मिलने पर आगे बढ़ाया जाएगा