12 September 2025

प्राथमिक विद्यालय की कक्षा में घुसे कुत्ते ने दो बच्चों को नोचा


वाराणसी। प्राथमिक विद्यालय पहड़िया में गुरुवार दोपहर टूटी बाउंड्री से अंदर घुसे आवारा कुत्ते ने दो बच्चों को काटकर गंभीर रूप से जख्मी। बच्चों के पैर और गर्दन पर जख्म लगे। स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के बाद दोनों को कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना से ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।



अध्यापकों ने बताया कि दोपहर के वक्त विद्यालय में पढ़ाई चल रही थी। इस बीच कुत्ता टूटी चहारदीवारी से अंदर घुसा और कक्षा तीन के छात्र रहीम और बाबू को काटने लगा। कक्षा में भगदड़ मच गई। शिक्षकों ने कुत्ते को भगाया। परिजनों और शिक्षकों ने दोनों बच्चों को पीएचसी चिरईगांव पहुंचाया, जहां डॉ. संतोष कुमार ने टिटनेस और एआरवी का इंजेक्शन लगाया। इसके बाद दोनों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया। डॉक्टरों के अनुसार कुत्ते के दातों से दोनों बच्चों को पैर और गर्दन जख्म हो गया है। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी निर्माण चल रहा है। जिससे कारण बाउंड्रीवॉल टूटी हुई है, जिससे कुत्ता अंदर घुस गया।