04 November 2025

कुछ अलग: यूपी की बेटी दीप्ति शर्मा इंटरनेट पर छाईं

 

आगरा। भारत को महिला विश्वकप जिताने में अहम भूमिका निभाने वालीं दीप्ति शर्मा बीते 24 घंटे से सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। उनके वीडियो, रील, मीम्स करोड़ों लोग देख चुके हैं।


अब तक पांच टेस्ट, 121 वनडे और 129 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेल चुकी यह आलराउंडर भारतीय टीम का मजबूत स्तंभ हैं। बॉलिंग में लिए गए विकेट और बैटिंग में लगाए गए चौके-छक्कों की क्लिप से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स, इंस्टाग्राम, फेसबुक) भरे पड़े हैं। जीत के बाद मां का दीप्ति-दीप्ति चिल्लाना, भारत माता की जय कहने वाले वीडियो खूब देखे जा रहे।


87 लाख बार देखा गया : इस वर्ल्ड कप में भारत के पहले मैच में श्रीलंकाई कप्तान चमरी अलापत्तू को दीप्ति शर्मा द्वारा बोल्ड करना इंस्टाग्राम पर 87 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। यही नहीं, साढ़े तीन लाख से ज्यादा लोगों ने उसे लाइक किया और डेढ़ लाख ने रीपोस्ट किया। इसमें भी दीप्ति ने 52 रन बनाए और तीन विकेट लिए।