04 November 2025

कहाँ है एकल शिक्षक वाले विद्यालय पर स्टे ? हिमांशु राणा

 

कहाँ है एकल शिक्षक वाले विद्यालय पर स्टे ? 


याचिकाकर्ता के विद्यालय में एक से अधिक शिक्षक का उल्लेख है आदेश में बस ये देखना है कि क्या कोर्ट को गुमराह करके शिक्षामित्रों को शिक्षकों की श्रेणी में गिना गया है क्योंकि इस ओर स्टेट और विभाग दोनों ही silent रहेंगे क्योंकि वे तो शिक्षा मित्रों को शिक्षक की श्रेणी में ही लेते हैं । 


बाकी एकल वाले अब कोर्ट जाएँगे तो बतायेंगे कि हम एकल करके आए हैं तो फिर क्या होगा ये देखना है ? 


हमारा matter डीबी में है जहाँ एकल विद्यालय के लिए अलग से जुगाड़ कर रहे हैं जो कि सम्भाल नहीं पाएगा विभाग । 


#rana