01 November 2025

शिक्षक पर कंपनी बना एक करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप

 

वहराइच : फखरपुर इलाके के एक गांव निवासी शिक्षक पर मित्र व रिश्तेदारों संग फर्जी मोबाइल एप व कंपनी बनाकर केवल बहराइच में ही एक करोड़ से अधिक की ठगी का आरोप लगा है। उसी पैसों से कई जिले में बेशकीमती जमीनें व मकान भी खरीद लिए हैं। रसूख दिखाने के लिए बाउंसरों की टीम भी लेकर चलने लगा। अब पीड़ितों के पैसा वापस मांगने में उन्हें फर्जी मुकदमें में फंसाने के जानमाल की धमकी भी दे रहा है। एसपी ने मामले की जांच शुरू कराई है। साथ




दरगाह इलाके के रहने वाले राम गोपाल सिंह, सूरज सिंह, सौरभपांडेय, अक्षय श्रीवास्तव, विधि छात्र प्रदीप श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, आशीष राजभर, फैज अहमद, उमेश चंद्र, रवि शंकर, सौरभ राज, सौरभ यादव समेत कई लोगों ने एसपी को शिकायती पत्र सौपा था।


आरोप है कि फखरपुर इलाके के रहने वाले सरकारी शिक्षक शरद कुमार मौर्य ने अपने मित्र व बदायूं जिले के थाना कादरचौक निवासी पुष्पेन्द्र मौर्य व रिश्तेदार सचिन,


राधेश्याम, कोमल, मंजू व वंदना संग मिलकर एबीएमपीएल नाम का एक एप व कंपनी बनाई। लोगों को पांच से 10 प्रतिशत ब्याज देने का झांसा देकर एक करोड़ से अधिक रकम कंपनी में जमा करा ली। शिक्षक ने युवाओं को झांसे में फंसाकर एक करोड़ से अधिक की रकम कंपनी में जमा करवाई।


कुछ पैसा नकद लेने के साथ कई लाख रुपये आरोपित व उसके रिश्तेदारों के खातों में जमा कराई गई। पैसा लगाने वालों को जब कई माह तक ब्याज नहीं मिला तो पीड़ितों ने शिक्षक से अपना मूलधन मांगा। इससे नाराज आरोपित अब पीड़ितों को जानमाल की धमकी देकर फर्जी मुकदमें में फसाने की धमकी दे रहा है। एसपी राम नयन सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। ठगी करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जल्द ही उन पर सख्त कार्रवाई कराई जाएगी।