प्रयागराज : जीवित प्रमाण पत्र
पेंशनर्स उमंग एप का उपयोग कर घर बैठे ही जीवन प्रमाण पत्र बना सकते हैं। इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करना होगा,। 'जीवन प्रमाण' सेवा खोजनी होगी और फिर अपने आधार नंबर और मोबाइल नंबर का उपयोग कर बायोमिट्रिक या आधार फेस आथेंटिकेशन के माध्यम से प्रक्रिया पूरी करनी होगी। प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना है। आधार और मोबाइल नंबर व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर कैमरा चालू करें और अपना चेहरा कैप्चर करें, इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा, जिसे डिजिलाकर में सहेज सकते हैं।
पेंशन पाने वालों को वर्ष में एक बार जीवन (जीवित) प्रमाण पत्र देना होता है। इनमें बहुत से लोग अशक्त होने के कारण कोषागार में उपस्थित होकर प्रमाण पत्र नहीं दे पाते हैं। इसे देखते हुए सरकार ने आनलाइन सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं। उमंग एप से भी जीवन प्रमाण पत्र जनरेट किया जा सकता है। शासन की तरफ से समय-समय पर लोगों को आनलाइन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में शासन के लेखा अनुभाग द्वारा भेजे गए पत्र के अनुसार पेंशनर्स की कठिनाई को दूर करने के लिए डिजिटल प्रमाण पत्र देने की व्यवस्था है। इसी प्रकार भारत सरकार के इलेक्ट्रानिक एवं इन्फार्मेशन टेक्नालाजी मंत्रालय द्वारा विकसित उमंग एप के माध्यम से भी जीवन प्रमाण पत्र जनरेट किया जा सकता है। उमंग एप एंड्रायड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है। आधार एवं मोबाइल नंबर से लिंक होने के कारण उमंग एप काफी सुविधाजनक है। इस प्रकार घर बैठे इस कार्य को पूरा कर सकते हैं। प्ले स्टोर से उमंग एप डाउनलोड करें। इसमें 'जीवन सर्विस' सर्च करें। मोबाइल से बायोमीट्रिक डिवाइस कनेक्ट करें। 'जनरल लाइफ सर्टिफिकेट' टैब पर क्लिक करें। आथेंटिकेशन टैब के तहत आधार व मोबाइल नंबर दिखेगा। इसके बाद 'जनरेट ओटीपी' बटन पर क्लिक करें। ओटीपी नंबर निर्धारित जगह पर 'सबमिट' करें। इसके बाद बायोमीट्रिक डिवाइस से फिंगर प्रिंट स्कैन कर सत्यापित करने पर जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा। इसे 'व्यू सर्टिफिकेट' पर क्लिक करने पर आधार नंबर या जीवन प्रमाण पत्र आइडी की मदद से कभी भी देखा जा सकता है। प्ले स्टोर से आधार फेस आरडी एप डाउनलोड करना है। आधार और मोबाइल नंबर व्यक्तिगत विवरण दर्ज कर कैमरा चालू करें और अपना चेहरा कैप्चर करें, इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र तैयार हो जाएगा, जिसे डिजिलाकर में सहेज सकते हैं।
कोषागार में शनिवार से प्रमाण पत्र बनाए
जाएंगे। इसके लिए विशेष प्रबंध हुए हैं। काउंटर संख्या एक पर सभी दिव्यांग-अशक्त पेंशनर, काउंटर संख्या दो पर राजस्व, राजकीय मुद्रणालय, वन, श्रम, होमगार्ड, जेल, बाट-माप, वाणिज्य कर, बाल विकास एवं पुष्टाहार तथा अन्य राज्य सेवा के सभी पेंशनर प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं। काउंटर संख्या तीन पर अधीनस्थ कोर्ट, लोअर कोर्ट, कृषि, अल्पसंख्यक, मदरसा, पालीटेक्निक, अभियोजन, खादी ग्रामोद्योग, चकबंदी,मत्स्य, पशुपालन, ग्राम्य विकास, राजकीय शिक्षा व निदेशालय, काउंटर संख्या चार पर बेसिक शिक्षा व टेलर, काउंटर संख्या पांच पर माध्यमिक शिक्षा, जूनियर हाईस्कूल, उद्योग, काउंटर छह पर विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग के पेंशनर्स के प्रमाण पत्र बनेंगे। काउंटर सात पर पीडब्ल्यूडी, सिंचाई, लोक सेवा आयोग, काउंटर आठ पर पुलिस, आबकारी, परिवहन, काउंटर नौ पर स्वास्थ्य तथा 10 पर विधायक पेंशन, न्यायिक सेवा व अखिल भारतीय सेवा के पेंशनर के सर्टिफिकेट बनेंगे।

