01 November 2025

गणित विज्ञान के शिक्षकों को भी मिलेगा चयन वेतनमान का लाभ

 

प्रयागराज। जूनियर हाईस्कूल शिक्षक बेसिक महासभा के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी से मुलाकात की। पदाधिकारियों ने उन्हें अवगत कराया कि सेवा के दस वर्ष बीतने के बाद भी प्रयागराज, भदोही, कौशाम्बी और प्रतापगढ़ सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में चयन वेतनमान का लाभ नहीं मिल पा रहा है।



मांगों को लेकर लखनऊ में महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी से भी मिल चुके हैं। सचिव ने उन्हें भरोसा दिया कि दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने वालों को चयन


वेतनमान का शीघ्र ही लाभ देने के के निर्देश जारी कर दिए गए हैं।


बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया कि गणित-विज्ञान भर्ती 2013 के तहत चयनित शिक्षकों द्वारा प्रार्थना पत्र प्रस्तुत करते हुए चयन वेतनमान स्वीकृत करने का अनुरोध किया गया है। प्रदेश के प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षण संस्थाओं के शिक्षकों को चयन वेतनमान स्वीकृत किए जाने संबंधी प्रावधान है। दस वर्ष की सेवा पूर्ण करने पर चयन वेतनमान दिया जाएगा। इसके लिए प्रदेश के सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को आदेश निर्गत कर दिया गया हैं।