01 November 2025

आवेदन प्रक्रिया पूरी, शिक्षा सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष का चयन जल्द

 

 प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग में पूर्णकालिक अध्यक्ष नहीं होने से लंबित विज्ञापनों के आवेदनों पर शिक्षक चयन के लिए भर्ती परीक्षाएं अटकी हुई हैं। प्रो. कीर्ति पाण्डेय के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र देने के बाद कार्यवाहक अध्यक्ष रामसुचित आयोग की बैठक कर वर्ष 2022 की प्रवक्ता संवर्ग (पीजीटी) परीक्षा स्थगित कर चुके हैं। इसके अलावा 18, 19 दिसंबर को प्रस्तावित वर्ष 2022 की प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) के आयोजन पर अभी असमंजस बना हुआ है। नए अध्यक्ष के चयन के लिए आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। स्क्रीनिंग और साक्षात्कार की प्रक्रिया के बाद अध्यक्ष का चयन कर लिया जाएगा। अध्यक्ष का चयन जल्द होने की उम्मीद है, ताकि ठप पड़ी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाई

जा सके।



अध्यक्ष पद के लिए अंतिम तिथि 21 अक्टूबर तक लिए गए आवेदन पत्रों की स्क्रीनिंग और साक्षात्कार की प्रक्रिया शासन स्तर पर जल्द पूर्ण किए जाने की तैयारी है। सरकार की मंशा पुरानी लंबित भर्तियों को पूर्ण करने के साथ नई भर्ती देने की है, इसी कारण तत्कालीन अध्यक्ष का इस्तीफा स्वीकार किए जाने के दिन ही नए अध्यक्ष पद के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी।


आयोग के गठन के डेढ़ साल बाद भी किसी नई शिक्षक भर्ती का विज्ञापन नहीं दिए जाने के कारण नए अध्यक्ष के सामने नई भर्ती देने का दबाव होगा। ऐसे में नए अध्यक्ष के आने तक शिक्षा सेवा चयन आयोग का जोर पहेली बने ई-अधियाचन पोर्टल को तैयार कराकर सुलझाने पर है