04 November 2025

प्रश्न- हमें UPTET की तैयारी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए या CTET पर???

प्रश्न- हमें UPTET की तैयारी पर ज्यादा फोकस करना चाहिए या CTET पर???


उत्तर- यदि आप कक्षा 8 तक के मेधावी  छात्रों को गणित,हिन्दी ,अंग्रेजी ,विज्ञान और सामाजिक विषय  बहुत अच्छी तरह से पढ़ा सकते हैं ,व्याकरण सहित तो आप UPTET की तैयारी करें....


  और

यदि आप इंग्लिश ग्रामर और गणित ,सामाजिक विषय,विज्ञान आदि विषय काफी हद तक भूल चुके हैं तो आप CTET की ही तैयारी करें।


एक मुख्य बात- प्रैक्टिस सेट मत लगाएं ,उत्तर बहुत गलत होते हैं आपका सब्जेक्ट पर जो आत्मविश्वास होगा वह भी इन गलत उत्तरों की वजह से डगमगा जाएगा। हमेशा साल्व्ड पेपर्स की प्रैक्टिस करें जिसमें उत्तर बाद में दिए गए हों।

✍️ आपका शुभचिंतक❤️

निर्भय सिंह,लखनऊ।