लखनऊ, । उत्तर प्रदेश में भीषण सर्दी और शीतलहर आफत बन चुकी है। मौसम विभाग के अनुसार, बाराबंकी 4.5 डिग्री सेल्सियस के साथ सबसे ठंडा स्थान रहा। यूपी के 24 शहरों में अधिकतम या न्यूनतम तापमान पहाड़ों के शहर शिमला से कम रहा। वहीं, कानपुर और बुंदेलखंड में बीते 24 घंटों के दौरान कार्डियोलॉजी में 10 मौतें हुई हैं।
कानपुर और बुंदेलखंड क्षेत्र में शीतलहर मुसीबत बन गई। कानपुर के कार्डियोलॉजी संस्थान में बीते 24 घंटे में सात मरीजों की मौत हो गई। इसके अतिरिक्त कानपुर देहात में दो और बांदा में एक व्यक्ति की जान जाने की सूचना है। कानपुर वायुसेना स्टेशन पर सोमवार को दृश्यता शून्य दर्ज की गई।
स्कूल बंद, ट्रेन-फ्लाइट बेपटरी : पूर्वांचल के जिलों में भी गलन से राहत नहीं मिल रही है। मिर्जापुर और सोनभद्र में कक्षा 8 तक के सभी स्कूल 23 और 24 को बंद कर दिए गए हैं। वाराणसी में दृश्यता 50 मीटर रही।
ठंड और कोहरे की गिरफ्त में उत्तर भारत
नई दिल्ली। उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में सोमवार को कड़ाके की ठंड बनी रही। हालांकि कई इलाकों में न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया गया, लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से नीचे रहा। आईएमडी ने 27 दिसंबर तक उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से बहुत घने कोहरे की संभावना जताई है। राजस्थान, पंजाब, हरियाणा समेत कई राज्यों में सोमवार को घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ों पर बर्फबारी ने मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ा दी है।

