मानव सम्पदा अपडेट
सर्वर व्यस्त होने के कारण आ रही है वर्तमान में स्कूलों की उपस्थिति लॉक का कार्य गतिमान है और समस्त विभाग के लगभग 18 लाख कर्मचारियों द्वारा दिसंबर माह होने के कारण आकस्मिक अवकाश का आवेदन किया जा रहा है इस कारण से सर्वर बिजी है। 60 प्रतिशत स्कूलों की उपस्थिति लॉक हो चुकी है उम्मीद है कि सुबह तक सर्वर सही हो जाएगा।
और एन आईसी की तकनीकी टीम भी इस समस्या पर कार्य कर रही है। जल्द ही प्रॉब्लम रिजॉल्व हो जाएगी।
-State Admin
