23 December 2025

यूपी के जिले में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड के कारण DM ने जारी किया आदेश

 

यूपी के जिले में पहली से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद, ठंड के कारण DM ने जारी किया आदेश

ठंड की स्थिति को देखते हुए जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को अवकाश रहेगा।

यूपी के शाहजहांपुर में सोमवार को सुबह घने कोहरा के साथ गलन से ठिठुरन बढ़ गई। दिन में धूप निकलने से लोगों को राहत मिली, लेकिन शाम होते-होते सर्द हवा और गलन ने लोगों को कांपने पर मजबूर कर दिया। मंगलवार को भी घना कोहरा छाने का अनुमान है। कड़ाके की सर्दी को देखते हुए कक्षा एक से आठ के विद्यार्थियों के लिए अवकाश घोषित कर दिया गया है। इस संबंध में डीएम ने शाम को आदेश जारी किया। 


मंगलवार को बंद रहेंगे स्कूल

ठंड की स्थिति को देखते हुए जिले के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को अवकाश रहेगा। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सर्दी के कारण बच्चों के हित में यह फैसला किया गया है।