31 December 2025

स्कूल 26 जनवरी तक चकाचक होंगे: महानिदेशक

लखनऊ। यूपी के सभी परिषदीय स्कूल नए साल में 26 जनवरी तक पूरी तरह से चकाचक कर दिए जाएंगे। महानिदेशक स्कूल शिक्षा मोनिका रानी ने इस संबंध में सभी जिलों को निर्देश भेज दिए हैं।



इसमें कहा गया है कि इस अवधि के पहले स्कूलों की साफ-सफाई व सुविधाओं को बेहतर किया जाए। परिषदीय विद्यालयों में विद्यार्थियों के लिए स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित शैक्षिक वातावरण तैयार किया जाए। गणतंत्र दिवस को गरिमामय ढंग से मनाने के लिए विद्यालय परिसर को पूरी तरह स्वच्छ व सुरक्षित बनाया जाए।