31 December 2025

निर्देश: राज्य की भर्तियों में आरक्षण का पालन होगा

निर्देश: राज्य की भर्तियों में आरक्षण का पालन होगा


लखनऊ, । शासन ने राज्य के अधीन सभी सेवाओं में आरक्षण संबंधी व्यवस्था का कड़ाई से अनुपालन करने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज की ओर से जारी शासनादेश में कहा गया है कि विभिन्न शासनादेशों के माध्यम से इन नौकरियों में उर्ध्व और क्षैतिज आरक्षण की व्यवस्था है।



उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग, उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग और अन्य भर्ती बोर्डों व चयन संस्थाओं को भेजे गए अधियाचनों में प्रस्तावित आरक्षण संबंधी रिक्तियों की गणना कर उसका पुनः परीक्षण किया जाए। अगर इस संबंध में कोई विसंगति हो तो उसका समाधान भी संबंधित आयोग या चयन संस्था से कराकर भर्ती प्रस्ताव को तैयार किया जाए।