07 December 2025

हिंदी अनुवादक समेत 311 पदों पर भर्ती की मंजूरी

 हिंदी अनुवादक समेत 311 पदों पर भर्ती की मंजूरी




गोरखपुर: रेलवे बोर्ड ने भारतीय

रेलवे स्तर पर वर्ष 2025 के लिए अलग-अलग सात श्रेणियों (आइसोलेटेड केटेगरी) में 311 पदों पर भर्ती की स्वीकृति दी है। सबसे अधिक भर्ती कनिष्ठ अनुवादक (हिंदी) के 202 पद पर की जाएगी। इसके अलावा सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर, लैब असिस्टेंट ग्रेड श्री, चीफ ला असिस्टेंट, स्टाफ वेलफेयर इंस्पेक्टर, पब्लिक प्रासिक्यूटर और साइंटिफिक असिस्टेंट (ट्रेनिंग) जैसे महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्तियां होंगी। रेलवे बोर्ड ने सभी जोनल रेलवे और उत्पादन इकाइयों को केंद्रीय रोजगार अधिसूचना जारी करने के लिए निर्देशित कर दिया है। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि जोनल रेलवे व उत्पादन इकाइयां एक सप्ताह के अंदर इंडेंटिंग एंड रिक्रूटमेंट मैनेजमेंट सिस्टम (ओआइआरएमएस) पर अंतिम इंडेंट (अंतिम मांगपत्र) अपलोड कर दें। इस प्रक्रिया में एसी, एसटी, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षण नियमों का अनुपालन अनिवार्य है।


डायरेक्टर (एमपीपी) शत्रुघ्न बेहरा ने बीते एक दिसंबर को इस आशय का पत्र सभी महाप्रबंधकों को जारी किया है। उन्होंने बताया है कि पूर्व में प्रचलित परीक्षा समूह 'मिनिस्ट्रीयल एंड आइसोलेटेड' का नाम बदलकर अब 'आइसोलेटेड कैटेगरी' किया गया है। रेलवे


बोर्ड ने जोनल रेलवे व उत्पादन इकाइयों द्वारा ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) के इंडेंट मैनेजमेंट माड्यूल (आइएमएम) में आइसोलेटेड कैटेगरी (पृथक श्रेणियों) की रिक्तियों का आकलन किया है। सक्षम प्राधिकारी द्वारा परीक्षण कराने के बाद ही ओआइआरएमएस पर अंतिम मांग पत्र अपलोड करने व केंद्रीय रोजगार अधिसूचना जारी करने के लिए निर्देशित किया गया है। आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के सहायक महामंत्री व एनई रेलवे मजदूर यूनियन (नरमू) के महामंत्री केएल गुप्ता ने बोर्ड के इस निर्णय का स्वागत किया है। उनका मानना है कि हिंदी अनुवादक पदों पर सर्वाधिक रिक्तियां निकालना राजभाषा के विस्तार और दफ्तरों में हिंदी के बढ़ते प्रयोग को दर्शाता है।


रेलवे बोर्ड के एग्जीक्यूटिव


इन रिक्त पदों पर होगी भर्ती


जूनियर ट्रांसलेटर (हिंदी) - 202


सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर (कमर्शियल) - 15


लैब असिस्टेंट ग्रेड थर्ड (मै.) - 39


चीफ ला असिस्टेंट (पर्सनल) 22


स्टाफ एंड वेलफेयर इंस्पेक्टर - 24


पब्लिक प्रासिक्यूटर (पर्सनल) - 07


साइंटिफिक असिस्टेंट (आरडीएसओ) - 02