07 December 2025

एलटी ग्रेड परीक्षा में गणित और हिन्दी में उलझे अभ्यर्थी


लखनऊ,   सहायक अध्यापक प्रशिक्षित स्नातक श्रेणी (एलटी ग्रेड) की परीक्षा में शनिवार को गणित और हिन्दी के सवालों ने अभ्यर्थियों को खूब उलझाया। गणित में गणना वाले सवाल कठिन थे। इन्हें हल करने में काफी समय लगा। वहीं हिन्दी के सवाल भी काफी घुमावदार थे। हालांकि सामान्य अध्ययन सवाल आसान पूछे गए। डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से लखनऊ के 34 केन्द्रों पर दोनों पालियों में परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केन्द्रों पर सघन तलाशी के बाद अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा शुरू होने के दो घंटे पहले ही केन्द्रों के भीतर अभ्यर्थियों को प्रवेश मिलना शुरू हो गया था। पहली पाली में 15725 अभ्यर्थियों में से 8474 ने परीक्षा दी। जबकि 7251 ने छोड़ दी। दूसरी पाली में 5956 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।