राजकीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक (प्रशिक्षित स्नातक) एलटी ग्रेड के 15 विषयों में 7466 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा शनिवार से शुरू हुई। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की ओर से प्रारंभिक परीक्षा प्रदेश के 18 जिलों के 400 से अधिक केंद्रों पर दो सत्रों सुबह नौ से 11 बजे तक व दोपहर तीन से पांच बजे तक कराई गई। पहले ही दिन दोनों पालियों में एक-एक अभ्यर्थी के स्थान पर दूसरे व्यक्ति को परीक्षा देते पकड़ा गया।
आयोग के परीक्षा नियंत्रक हर्ष देव पांडेय के अनुसार गणित विषय में पंजीकृत 1,86,989 अभ्यर्थियों में से उपस्थिति लगभग 52.98 प्रतिशत रही तथा हिन्दी विषय में पंजीकृत 1,29,511 अभ्यर्थियों में से कुल उपस्थिति लगभग 61.95 प्रतिशत रही।
प्रयागराज के केन्द्र प्रयाग महिला विद्यापीठ इंटर कॉलेज में प्रथम सत्र में गणित विषय के एक अभ्यर्थी प्रवेश कुमार (अनुक्रमांक 0028735) निवासी बिसवा तालुका टिकरी कलापुर शाहगंज जौनपुर के स्थान पर प्रमोद कुमार पोतदार पुत्र परमेश्वरी प्रसाद पता ग्राम एकपढ़ा, पोस्ट तरियांवा थाना सेमरी बख्तियारपुर, सहरसा, बिहार परीक्षा दे रहा था। इसी प्रकार कानपुर नगर के केन्द्र कैलाश नाथ बालिका विद्यालय इंटर कॉलेज (केन्द्र कोड 41/063) में द्वितीय सत्र में हिन्दी विषय के एक अभ्यर्थी संतोष कुमार (अनुक्रमांक 0512898) निवासी बैगवा फतेहपुर धोकसाहा कनैली कौशाम्बी के स्थान पर अमर राज सोनकर निवासी दानपुर, जाफरपुर महावा थाना पश्चिम शरीरा परीक्षा दे रहा था।
आयोग के अनुसार संबंधित दो परीक्षार्थी और उसके स्थान पर परीक्षा देने की कोशिश कर रहे दो व्यक्तियों कुल चारों के खिलाफ उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) अधिनियम, 2024 के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। परीक्षा के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। प्रवेश के समय बायोमीट्रिक सत्यापन, फ्रिस्किंग की कड़ाई, सीसीटीवी कैमरे, एलआईयू और एसटीएफ की निगरानी टीमें सक्रिय रही। संवेदनशील जिलों में विशेष सतर्कता बरती गई। प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के लिए कलर एवं कोड आधारित एसएमएस प्रणाली लागू थी।
गणित के प्रश्नों ने उलझाया, औसत रहा जीएस
शनिवार को पहली पाली में गणित और दूसरी में हिन्दी विषय की परीक्षा हुई। प्रतियोगी छात्र आशीष सिंह की मानें तो गणित विषय का पेपर पिछली बार की तुलना में कठिन रहा क्योंकि हाई लेवल के सवाल पूछ गए थे। कुशल सिंह के अनुसार गणित का पेपर थोड़ा कठिन और घुमावदार था लेकिन बेहतरीन शांति व्यवस्था के साथ पेपर हुआ। छात्रा प्रियंका मिश्रा और रेनू तिवारी ने बताया कि सामान्य अध्ययन के प्रश्न औसत थे। गणित के प्रश्न हल करने में थोड़ा समय लगा और प्रश्नों का स्तर भी औसत से ऊपर था।
एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती में पूछे गए कुछ सवाल
-किस फसल को फसलों का ऊंट के नाम से जाना जाता है।
-भारत में सर्व शिक्षा अभियान को कब प्रारंभ किया गया।
-कौन से राज्य में सर्दी के महीनों में बाढ़ आती है।
-भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में अस्पृश्यता के अंत का उल्लेख है।
-प्रकाशीय घटना तारों का टिमटिमाना किसके कारण होता है।

