ब्रिज कोर्स सम्बन्धी आदेश
🚭 *ब्रिज कोर्स का विभागीय आदेश जारी आप सभी लोग अपना रजिस्ट्रेशन अवश्य कर दे।*
साथियों ब्रिज कोर्स आवेदन ऑनलाइन करते समय आप अपना नाम, पिता जी का नाम, माता जी का नाम, DOB , स्कूल का UDISE CODE भरेंगे उसके बाद वह वेरिफाई होगा आपके स्कूल ब्लॉक टीचर 🆔 स्वयं प्रदर्शित होने लगेगी उसके बाद आप अपनी अपॉइंटमेंट डेट डालेंगे।
फिर आपको mail व मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त हो जाएगा।
🚭 अपना मोबाइल नंबर व ईमेल जो आपने मानव संपदा या udise में लिखा हो वही लगाए।
🚫*ब्रिज कोर्स आवेदन करते समय Date of Appointment आपके नियुक्त पत्र के ऊपर लिखी हुई Date होगी।*
🚫 सारी फीस आप ऑनलाइन पे कर सकते हैं। शुल्क 25070 रुपए ।
*फिर आप आवेदन की प्रक्रिया में आगे बढ़ेंगे।*
*ब्रिज कोर्स आवेदन ऑनलाइन करते समय लगने वाले डाक्यूमेंट्स*
1- फोटो
2- हस्ताक्षर
3- बीएड मार्कशीट अथवा डिग्री
4- नियुक्ति पत्र
5- सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (अपने इंचार्ज या खंड शिक्षा अधिकारी से प्रमाणित करवाने के बाद)
*उपरोक्त डाक्यूमेंट्स 2 MB की फाइल में ही अपलोड किए जाएंगे।*
🚫 *सभी शिक्षक साथी फॉर्म भरने की तैयारी पूर्ण करके फॉर्म भर दे जल्दबाजी से फॉर्म नहीं भरना है जो समझ न आए जरूर पूछे।*
ब्रिज कोर्स में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लिंक
ब्रिज कोर्स में लागिन करने के लिए लिंक
ब्रिज कोर्स में स्कूल लोगिन करने के लिए लिंक


