14 December 2025

डीजे की आवाज से छात्रा को पड़ा हार्टअटैक,मौत

मुजफ्फरनगर। गांव अहरोड़ा में शादी समारोह में चढ़त के दौरान डीजे की धमक के चलते पड़े हार्ट अटैक से 14 वर्षीय छात्रा राशि की मौत होने का दावा परिजनों ने किया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया।



शुक्रवार को गांव अहरोड़ा में जोनी वाल्मीकि की बेटी की बारात आई थी। गांव में बारात की चढ़त होने लगी तो, गांव के लोग अपनी छत के ऊपर खड़े होकर चढ़त को देखने लगे। चढ़त में दो डीजे के अलावा बैंड बाजा-ढोल भी थे। गांव की कक्षा नौ की छात्रा 14 वर्षीया राशि भी अपने परिवार की महिलाओं के साथ छत पर खड़ी होकर चढ़त को देख रही थी। परिजनों का दावा है कि इस दौरान डीजे की धमक से राशि की धड़कनें बढ़ने से हालत बिगड़ गई। उसे लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां छात्रा की मौत हो गई।