एससीईआरटी ने तैयार कीं तीन हैंडबुक, विमोचन जल्द
लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में समय-समय पर प्रधानाध्यापकों व अधिकारियों के तबादले के बाद नए को काम समझने में समय लगता है। इसे देखते हुए राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) ने तीन हैंडबुक तैयार की हैं जो प्रधानाध्यापकों को उनकी जिम्मेदारियां बताएंगी।
एससीईआरटी ने प्राथमिक विद्यालयों के लिए सक्षम, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के लिए समर्थ और माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यों के लिए दक्ष नाम से हैंडबुक बनाई है। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव पार्थ
सारथी सेन शर्मा की पहल पर तैयार हैंडबुक में प्रधानाध्यापकों को विभाग की योजनाएं, वित्तीय नियम, प्रशासनिक, शैक्षिक व सामुदायिक जिम्मेदारी के बारे में भी जानकारी दी गई है ताकि नवागत किसी भी प्रधानाध्यापक को किसी से पूछने की जरूरत न पड़े। जल्द ही इन हैंडबुक का विमोचन किया जाएगा।
हैंडबुक को तैयार करने वाली टीम के मुखिया एससीईआरटी के संयुक्त निदेशक डॉ. पवन कुमार सचान ने
बताया कि विद्यालयों के दैनिक कामकाज व विद्यालय के कुशल संचालन में भी यह काफी उपयोगी है। इसमें विद्यालयों के संचालन से जुड़ी हर चीज को समाहित किया गया है।
हैंडबुक में कई जानकारियां : हैंडबुक में विभागीय पोर्टल, शैक्षिक अभियान, लैब, कक्षा प्रबंधन, मिड-डे मील, स्वास्थ्य व स्वच्छता, विद्यालय समितियां, बाल एवं विज्ञान मेला, मिशन शक्ति, निपुण भारत मिशन, डिजिटल रिकॉर्ड, खेलकूद, आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, निर्माण और खरीद आदि से जुड़ी जानकारी दी गई है

