14 December 2025

बीएसए को शिक्षामित्रों के समायोजन के निर्देश जारी

 



लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में तैनात शिक्षामित्रों को लंबे समय बाद तबादला व समायोजन का लाभ दिलाने की कवायद शुरू हो गई है। पिछले दिनों जारी शासनादेश के क्रम में बेसिक शिक्षा विभाग ने सभी बीएसए को इस संबंध में प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश जारी किए हैं। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल की ओर से सभी बीएसए को जारी निर्देश में कहा गया है कि शासन ने तीन जनवरी व 12 जून को शिक्षामित्रों के तबादले व समायोजन के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही नौ दिसंबर को विस्तृत निर्देश दिए गए हैं। इसके तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित कराएं