प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय (इविवि) में शैक्षणिक सत्र 2026-27 तहत स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस वर्ष सभी स्नातक (यूजी) पाठ्यक्रमों में प्रवेश केवल कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) 2026 के माध्यम से ही होंगे। यह व्यवस्था विश्वविद्यालय के सभी संघटक महाविद्यालयों के लिए भी लागू होगी। सीयूईटी यूजी-2026 के लिए पंजीकरण तीन जनवरी से 30 जनवरी तक होंगे जबकि आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जनवरी निर्धारित की गई है। आवेदन में सुधार के लिए दो से चार फरवरी 2026 तक करेक्शन विंडो उपलब्ध होगी।
