टीईटी अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों में निराशा
लखनऊ : बेसिक शिक्षकों के लिए शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को अनिवार्य किए जाने के विरोध में अब तक केंद्र सरकार की ओर से कोई सकारात्मक निर्णय न लिए जाने से शिक्षकों में निराशा है। उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष व अखिल भारतीय शिक्षक संघर्ष मोर्चा के पदाधिकारियों केंद्र सरकार से मांग की कि वह शीघ्र कानून संशोधन विधेयक लाकर इस व्यवस्था को रोकने की दिशा में कदम उठाए। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के तहत पिछले वर्ष एक सितंबर से देशभर के शिक्षकों के लिए टीईटी अनिवार्य करने का आदेश जारी किया था।

